
रिपोर्ट=करन नेगी पौड़ी।
तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज
पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी के रामलीला मैदान में तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। इस दौरान पहले दिन विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर महोत्सव में चार चांद लगा दिए।
मंगलवार को पौड़ी महोत्सव का उद्घघाटन विधायक राजकुमार पोरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने व्यापार सभा की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से पौड़ी के पुराने स्वरूप को फिर से लाया जा सकता है। वहीं व्यापार सभा अध्यक्ष ने विनय शर्मा ने कहा कि पौड़ी महोत्सव के आयोजन से सांस्कृतिक नगरी को अलग पहचान मिलेगी। कहा कि महोत्सव को अगले साल की भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकशाल, बीरा भंडारी आदि मौजूद रहे।