रिपोट उत्तम मंन्द्रवाल
छिददरवाला मे महाशिवरात्रि के अवसर पर हर तरफ हर-हर महादेव की गूंज के साथ शिव आराधना
छिदरवाला :शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री ओणेश्वर महादेव मन्दिर में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। भोले की जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस दौरान छिदरवाला में आयोजित मेले झूले, चरक्की का शिव भक्तों ने आनंद उठाया |इस दौरान कई पश्वाओं पर देवता अवतरित हुए। मेले मे ओम स्टार क्लब एवं क्रिकेट प्रेमी द्वारा निशुल्क खिलौने का स्टाल लगाकर गरीब बच्चों को खिलौने वितरित किये | इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने श्री ओणेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया | इस दौरान ओणेश्वर महादेव मंदिर छिददवाला में पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया |इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य साहबनगर रीना रागड ने वन मंत्री को क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा कर उनके निवारण के लिए उन्हें ज्ञापन सौपा |मेला आयोजक समिति गोकुल रमोला ,रवि राणा,अमन पोखरियाल, धनराज रावत,भूपेन्द्र मेहर,जसविन्दर राणा,रोशन ब्यास मौजूद रहे |




