PWD का ठेकेदार घटिया निर्माण और अवैध खनन कर सरकार को लगा रहा रोज लाखों चूना, जिम्मेदार प्रशासन मौन
पहाड़ों में किस तरह से बाहर के ठेकेदार घटिया निर्माण कार्य और लोगो की निजी भूमि और सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर सरकार को रोज लाखों का चूना लगा रहे है और 5 किलोमीटर दूर बैठा संबंधित विभाग और 20 किलोमीटर दूर बैठा प्रशासन ऑफिस में बैठकर कुर्सियां तोड़ रहा हैं
आज हम आपको खुलासे में बताने जा रहे है किस तरह ठेकेदार पहाड़ों को उजाड़ रहें हैं और अपनी और विभागों में बैठे कुछ भ्रस्ट अधिकारियों की जेब गर्म कर रहें हैं
मामला जनपद पौड़ी के लैंसडौन तहसील के ग्राम सैलगांव का है,जहां पर इन दिनों लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा *देवलखाल – सैलगांव* मार्ग पर सड़क का सोलिंग और डामरीकरण का कार्य किया जाना है। जिसमें देहरादून का एक बड़ा ठेकेदार दूसरे मार्ग से लोगो की निजी ओर सरकारी भूमि पर जमकर अवैध खनन कर सरकार को लाखों का चूना लगा रहा है। मगर जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग रही है जिससे साफ प्रतीत होता हैं कि ठेकेदार द्वारा अधिकारियों को मोटा गिप्ट दें रखा हैं
वही दूसरी ओर ठेकेदार इस मार्ग पर कच्चे पत्थरों से ही पुस्तों ओर पुलियों का घटिया निर्माण कार्य कर रहा है। मगर विभाग के भ्रष्ट अधिकारी मौके से नदारत है, आखिर नदारद भी क्यों न रहे कमीशन जो रखा है इनकी जेबों में 
आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि किस तरह से भारी मशीनों से जमकर खनन किया जा रहा वही दूसरी ओर किस तरह से सड़क का घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है।
अब देखना होगा कि हमारी खबर के बाद जिम्मेदार विभाग और प्रशासन इस ठेकेदार पर किस तरह की कारवाही करता है करता भी है या नहीं या फिर यह मार्ग भी कमीशन की भेट चढ जाएगा
ब्यूरो रिपोट कोबरा न्यूज़




