
रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास के नीचे अलकनंदा नदी में मिला लावारिश शव! शिनाख्त में जुटी पुलिस
आज दिनांक 18.02.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि जवाड़ी बाय पास के नीचे नदी में एक महिला का शव बहता हुआ दिखाई दे रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी जवाड़ी बाय पास से अपर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह मय हमराह HG कुलदीप को साथ लेकर तुरंत नदी किनारे पहुंचा और sdrf ,जल पुलिस व मजदूरों की मदद से महिला शव को नदी किनारे निकाला गया। आस पास मालूमात करने पर अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है अग्रिम कार्यवाही हेतु महिला के शव को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया जा रहा है।
यदि उक्त महिला के संबंध में किसी थाना/चौकी में गुमशुदगी दर्ज हो या कोई सूचना हो तो तत्काल कोतवाली रुद्रप्रयाग को अवगत कराने का कष्ट करे।