
करन नेगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में पौड़ी पुलिस साइबर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को दूसरे प्रदेशों से लगातार कर रही गिरफ्तार।*
*पौड़ी पुलिस ने फर्जी इन्वेस्टमेंट ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य को मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार।*
*ऐप के माध्यम से कम समय में इन्वेस्टमेंट की धनराशि दुगुना करने का लालच देकर हैंडलिंग चार्ज के नाम पर की गई थी लाखों की धोखाधड़ी।*
दिनांक 17.11.2024 को वादी गौरव सिलोड़ी, निवासी-श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि मार्च-2024 में ग्रो एप्प पर एक डिमेट एकाउन्ट खोला गया था, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी को फोन कर डीमेट एकाउन्ट से अधिक पैसे कमाने का लालच देकर एकाउन्ट को स्वयं हैण्डिल कर, हैण्लिंग चार्ज के नाम पर वादी के साथ 3,41,000/- रुपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गयी। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-78/ 2024, धारा-318 (4) BNS बनाम पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्र मोहन के पर्यवेक्षण, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री अनुज कुमार के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान इस साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का मध्य प्रदेश से संचालित होना प्रकाश में आया जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार सागर, मध्य प्रदेश में दबिश दी गई लेकिन अभियुक्त शातिर साइबर अपराधी होने के कारण पुलिस टीम की भनक लगते ही घर से भाग गया था, गठित टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार अथक प्रयासों के फलस्वरूप गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मेघराज सौर को ग्राम-विलोवा,सागर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अभियोग में संदिग्ध अन्य व्यक्तियों को भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 35(3) का नोटिस तामिल कराया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
मेघराज सौर (उम्र 28 वर्ष) पुत्र जग्गी सौर, निवासी-वार्ड नम्बर-6, ग्राम-विलोवा, थाना-बन्डा, जिला- सागर, मध्य प्रदेश।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 -78/ 2024, धारा-318 (4) BNS बनाम श्रेया आदि।
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक श्री विजय सैलानी
2. मुख्य आरक्षी 119 ना0पु0 श्री सुनील असवाल
3. आरक्षी 361 ना0पु0 गौरव कुमार- साइबर सैल श्रीनगर
4. आरक्षी हरीश-सीआईयू